लुक को लेकर गुस्से में हैं प्रियंका
प्रियंका चोपडा काम पर लौट आयी हैं लेकिन मैरी कॉम पर आधारित फिल्म की शूटिंग का पहला दिन उनके लिए अच्छा नहीं रहा. चूंकि प्रियंका इस बात को लेकर काफी गुस्से में हैं कि फिल्म में उनका जो लुक तय किया गया था, उसके बारे में मीडिया को खबर दे दी गयी है और उनके […]
प्रियंका चोपडा काम पर लौट आयी हैं लेकिन मैरी कॉम पर आधारित फिल्म की शूटिंग का पहला दिन उनके लिए अच्छा नहीं रहा. चूंकि प्रियंका इस बात को लेकर काफी गुस्से में हैं कि फिल्म में उनका जो लुक तय किया गया था, उसके बारे में मीडिया को खबर दे दी गयी है और उनके लुक की सारी तसवीरें मीडिया व सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर लीक हो चुकी हैं.
जबकि फिल्म के निर्माता भंसाली ने तय किया था कि वह फिल्म के लुक को काफी गुप्त रखेंगे. लेकिन ऐसा हो न सका. प्रियंका भी अपने इस लुक को लेकर उत्साहित थीं. चूंकि वह पहली बार बिल्कुल अलग लुक में दिखती. लेकिन अब जबकि वह लुक जगजाहिर हो चुका है, वह अपने लुक को बदलने की डिमांड कर रही हैं. संजय लीला भंसाली ने भी लुक को बदल कर बेहद सिंपल कर दिया है.