ट्रैक्टर पलटने से सात घायल, तीन गंभीर
18 बोक 42, 43, 44, 45 – दुर्घटना में घायल भोजुडीह/चंदनकियारी. बरमसिया ओपी क्षेत्र के चंदनकियारी पुरुलिया सड़क के कोडि़या पेट्रोल पंप के समीप बिजली का खंभा लदा ट्रैक्टर के पलटने से उसपर सवार सात लोग घायल हो गये. उसपर 12 लोग सवार थे. घायलों में से तीन को चंदनकियारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बीजीएच […]
18 बोक 42, 43, 44, 45 – दुर्घटना में घायल भोजुडीह/चंदनकियारी. बरमसिया ओपी क्षेत्र के चंदनकियारी पुरुलिया सड़क के कोडि़या पेट्रोल पंप के समीप बिजली का खंभा लदा ट्रैक्टर के पलटने से उसपर सवार सात लोग घायल हो गये. उसपर 12 लोग सवार थे. घायलों में से तीन को चंदनकियारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बीजीएच रेफर किया गया. चार लोगों का इलाज चंदनकियरी में चल रहा है. बताया जाता है कि प्रखंड के लखीपुर के ग्रामीण चंदनकियारी सब स्टेशन से ट्रैक्टर (जेएच 09 जी 0588) से बिजली का खंभा गांव ले जा रहे थे. घायलों में लखीपुर निवासी सुनील गोराई (35), अजीत मांझी (47), अंशु मांझी (40) को झाविमो प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी अपने वाहन से बीजीएच ले गये, जबकि आलोक कुमार मांझी (30), मृत्युंजय मांझी (40), मटुकधारी गोराई (32) एवं संजय मांझी (32) का इलाज पीएचसी चंदनकियारी में जारी है.