क्रिसेंट पब्लिक स्कूल को राष्ट्रीय कूडो में पांच पदक
18 बोक 61 – विजेता प्रतिभागियों के साथ प्राचार्य अनिल गुप्ताबोकारो. रांची के खेलगांव में 15 नवंबर से चल रहे स्कूल गेम्स फेडरेशन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व क्रिसेंट पब्लिक स्कूल ने किया. स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पांच पदक अपने नाम किये. इसमें रूपलाल, शुभम, गौरव चौबे ने एक-एक […]
18 बोक 61 – विजेता प्रतिभागियों के साथ प्राचार्य अनिल गुप्ताबोकारो. रांची के खेलगांव में 15 नवंबर से चल रहे स्कूल गेम्स फेडरेशन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व क्रिसेंट पब्लिक स्कूल ने किया. स्कूल के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पांच पदक अपने नाम किये. इसमें रूपलाल, शुभम, गौरव चौबे ने एक-एक रजत पदक व एक कांस्य पदक जीता. इसके अलावे फील्ड आर्चरी में प्रतीक टुडू ने रजत पदक हासिल किया. प्रतियोगिता में 12 राज्यों की टीम शामिल थी. मंगलवार को बोकारो लौटने पर प्राचार्य अनिल गुप्ता ने सभी खिलाडि़यों व कोच फणिभूषण प्रसाद को सम्मानित करते हुए स्वागत किया.