उपस्थिति व अनुशासन के महत्व से अवगत हुए विद्यार्थी

19 बोक 23 – संबोधित करते डॉ. केएसएस राकेश 19 बोक 24 – कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्रासीएमसीइ कॉलेज में बीबीए व बीसीए छात्रों का इंडक्शन प्रोग्रामवरीय संवाददाता, बोकारोचीरा चास स्थित सीएमसीइ कॉलेज कैंपस मे बुधवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय से संबद्ध पूर्णकालिक रेगुलर बीबीए व बीसीए छात्रों का इंडक्शन प्रोग्राम हुआ. सहायक निदेशक अनुभा श्रीवास्तव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 6:02 PM

19 बोक 23 – संबोधित करते डॉ. केएसएस राकेश 19 बोक 24 – कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्रासीएमसीइ कॉलेज में बीबीए व बीसीए छात्रों का इंडक्शन प्रोग्रामवरीय संवाददाता, बोकारोचीरा चास स्थित सीएमसीइ कॉलेज कैंपस मे बुधवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय से संबद्ध पूर्णकालिक रेगुलर बीबीए व बीसीए छात्रों का इंडक्शन प्रोग्राम हुआ. सहायक निदेशक अनुभा श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. नामांकित छात्र-छात्राओं का स्वागत कॉलेज के क्वालिटी पॉलिसी की घोषणा के साथ हुई. महाविद्यालय के निदेशक डॉ केएसएस राकेश ने कॉलेज के स्थापना वर्ष 1995 से आज तक की शैक्षणकि यात्रा की चर्चा की. विनोबा भावे विश्वविद्यालय से इन वोकेशनल डिग्री कोर्स के लिए संबद्धता प्राप्त होने पर खुशी व्यक्त किया. उन्होंने इस संबंधन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन व राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया. डॉ राकेश ने छात्रों को शत-प्रतिशत उपस्थिति व अनुशासन का महत्व भी समझाया. डॉ राकेश ने फैकल्टी सदस्य आरएन शर्मा, सीपी सहाय, सुभाष कुमार झा, मंजू श्रीवास्तव व आशा शर्मा का परिचय कराया. पठन-पाठन के अन्य आयामों के बारे मे भी चर्चा की. बीबीए व बीसीए फैकल्टी सदस्यों ने भी उपस्थित छात्रों को संबोधित किया. मुख्य अतिथि बोकारो महिला कॉलेज की प्राचार्या, विनोबा भावे यूनिवर्सिटी एकडेमिक काउंसिल सदस्य सह सीएमसीइ कॉलेज के एकडेमिक एडवाइजरी बोर्ड की सदस्य डॉ कुमकुम गुप्ता ने छात्रों को वोकेशनल डिग्री के महत्व व उपयोगिता के बारे में बताया. कार्यक्र म को सफल बनाने में महाविद्यालय की सहायक निदेशक अनुभा श्रीवास्तव, एकडेमिक हेड शिल्पी पराशर, सहायक समन्वयक बेला एम हांसदा, उषा कुमारी, सावन कुमार का योगदान रहा. इंडक्शन प्रोग्राम का संचालन शिल्पी पराशर ने किया.

Next Article

Exit mobile version