profilePicture

प्रभात खबर अभियान : मतदाताओं की राय

18 बोक 28 – अजय प्रसाद हालात बदलने के लिए मतदान जरूरी हालात बदलने के लिए मतदान जरूरी है. मतदाताओं को इसके लिए जिम्मेवारी भी निभानी होगी. आज के समय में बेहतर प्रत्याशी को खुद को साबित करने की जरूरत नहीं है. जनता सब जानती है. मतदान अवश्य करें. अजय प्रसाद, वरिष्ठ लैब तकनीशियन, सेक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2014 6:02 PM

18 बोक 28 – अजय प्रसाद हालात बदलने के लिए मतदान जरूरी हालात बदलने के लिए मतदान जरूरी है. मतदाताओं को इसके लिए जिम्मेवारी भी निभानी होगी. आज के समय में बेहतर प्रत्याशी को खुद को साबित करने की जरूरत नहीं है. जनता सब जानती है. मतदान अवश्य करें. अजय प्रसाद, वरिष्ठ लैब तकनीशियन, सेक्टर चार 18 बोक 29 – डॉ अभिषेक कुमारविकास के नाम पर मतदान अवश्य करेंमतदान को कभी भी धर्म, जाति, संप्रदाय से न जोड़े. यदि ऐसा होता है तो निश्चित रूप से पछताना होगा. साथ ही कई वर्षों हम पीछे चले जायेंगे. विकास के लिए ही मतदान करें, ताकि पिछड़ रहे प्रदेश का विकास अबाध गति से हो सके.डॉ अभिषेक कुमार, दंत चिकित्सक, बीजीएच 18 बोक 30 – दिलीप कुमारबेरोजगारी व पलायन को ध्यान में रखें प्रदेश का विकास व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से होता है. झारखंड में बड़ उद्योग की बात दूर, छोटे उद्योग भी स्थापित नहीं हो पा रहे हैं. इससे न तो बेरोजगारी घट रही है और न ही पलायन रूक रहा है. इसे ध्यान में रख कर मतदान जरूर करें. दिलीप कुमार, व्यवसायी, सिटी सेंटर, सेक्टर चार 18 बोक 31 – सरवन सिंहसंकल्प के साथ मतदान की जरूरत शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी मूलभूत सुविधाओं का अभाव खलता है. इन समस्याओं के समाधान में जो प्रत्याशी सक्षम होगा. मतदान उसी के पक्ष में होना चाहिए. युवाओं को इसके लिए सख्त होना होगा. साथ ही संकल्प लेने की जरूरत है. सरवन सिंह, वरीय कर्मचारी, जीजीपीएस

Next Article

Exit mobile version