बेरमो फोटो जेपीजी 19-1 जनसंपर्क करते कथारा. गोमिया विस क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र महतो ने अपने समर्थकों के साथ बुधवार को कथारा, बांध, स्वांग उत्तरी, दक्षिणी आदि पंचायतों के गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगे. कई जगह योगेंद्र महतो का स्वागत किया गया. श्री महतो ने कहा कि क्षेत्र के लोग एक बार मौका दें, संपूर्ण विस क्षेत्र का विकास कर दिखायेंगे. हमेशा मैं आम-जनता के साथ खड़ा रहता हूं. रसूल बख्श, दशरथ महतो ने कहा कि योगेंद्र जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. जनसंपर्क में रसूल बख्श, दशरथ महतो, शमसुल हक, अशरफ अली, नागेंद्र चौधरी, उमेश महतो, सपन कुमार, तपेश्वर महतो, तपेश्वर चौहान, मो यूनुस, मो जमील, मो असगर, नेपाल करमाली, कोलेश्वर प्रसाद, खुदीराम आदि शामिल थे.
योगेंद्र ने कथारा में किया जनसंपर्क
बेरमो फोटो जेपीजी 19-1 जनसंपर्क करते कथारा. गोमिया विस क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र महतो ने अपने समर्थकों के साथ बुधवार को कथारा, बांध, स्वांग उत्तरी, दक्षिणी आदि पंचायतों के गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से वोट मांगे. कई जगह योगेंद्र महतो का स्वागत किया गया. श्री महतो ने कहा कि क्षेत्र के लोग एक […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है