वनांचल एक्सप्रेस से सामान टपा ले गया चोर
बालीडीह. मंगलवार की देर रात वनांचल एक्सप्रेस के बोगी संख्या एस फाइव के बर्थ संख्या 11,12 तथा 13 पर सफर कर रहे एक ही परिवार के यात्रियों का सामान कोई टपा ले गया. इस बाबत बोकारो रेलवे जीआरपी में मामला दर्ज कराया गया है. भुक्तभोगी स्वीटी कुमारी अपनी मौसी नीतू कुमारी और बहन साक्षी के […]
बालीडीह. मंगलवार की देर रात वनांचल एक्सप्रेस के बोगी संख्या एस फाइव के बर्थ संख्या 11,12 तथा 13 पर सफर कर रहे एक ही परिवार के यात्रियों का सामान कोई टपा ले गया. इस बाबत बोकारो रेलवे जीआरपी में मामला दर्ज कराया गया है. भुक्तभोगी स्वीटी कुमारी अपनी मौसी नीतू कुमारी और बहन साक्षी के साथ पाकुड़ से बोकारो आ रही थी. देर रात आसनसोल में रात करीब पौने एक बजे आंख खुली, तो बर्थ संख्या 12 के नीचे रखा सारा सामान गायब मिला. आवेदक चीरा चास की निवासी है. चोरी गये सामानों में तीन हजार नकद सहित दो सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, गरम कपड़े आदि शामिल हैं.