अभियंताओं को मिली नयी तकनीकों की जानकारी
डीवीसी प्र्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्नबेरमो फोटो जेपीजी 19-18 समारोह में उपस्थित अतिथिप्रतिनिधि, चंद्रपुरास्थानीय डीवीसी प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय ब्वॉयलर ट्यूब लीकेज पर प्रशिक्षण कार्यालय बुधवार को संपन्न हुई. मौके पर त्रिचापल्ली से आये भेल कंपनी के ब्वॉयलर एक्सपर्ट डॉ ए लारेंस, आरजे नेसामनी, एस सुरेश कुमार ने डीवीसी के अभियंताओं को […]
डीवीसी प्र्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्नबेरमो फोटो जेपीजी 19-18 समारोह में उपस्थित अतिथिप्रतिनिधि, चंद्रपुरास्थानीय डीवीसी प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय ब्वॉयलर ट्यूब लीकेज पर प्रशिक्षण कार्यालय बुधवार को संपन्न हुई. मौके पर त्रिचापल्ली से आये भेल कंपनी के ब्वॉयलर एक्सपर्ट डॉ ए लारेंस, आरजे नेसामनी, एस सुरेश कुमार ने डीवीसी के अभियंताओं को ब्वॉयलर से संबंधित कई नयी तकनीकी जानकारियां दी. कहा गया कि नयी तकनीकी जानकारी पावर प्लांट के लिए फायदेमंद है. भेल के एक्सपर्ट ने ट्यूब लीकेज नहीं होने के गुर बताये. समापन समारोह में सीटीपीएस के परियोजना प्रधान सह मुख्य अभियंता बीएन साह, प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक एसके चटर्जी, उपमुख्य अभियंता मोहन झा, सीएस त्रिपाठी आदि उपस्थित थे़ कार्यशाला में शामिल चंद्रपुरा, मेजिया, बोकारो थर्मल, दुर्गापुर, कोडरमा, रघुनाथपुर आदि परियोजनाओं के अभियंताओं को सर्टिफिकेट दिये गये.