स्वामी जी ने दिया आशीर्वचन
बोकारो: डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार के सभागार में सोमवार को स्वामी सविता नंद सरस्वती ने विद्यार्थियों को मानवता की शिक्षा दी. स्वामी जी ने कहा : मानवता कराह रही है, इसे ज्ञान व कर्म के संयोग से सुरक्षित किया जा सकता है. गौरतलब है कि विद्यालय के छात्र राजशेखर ने दूसरे छात्रों के अलावा […]
बोकारो: डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार के सभागार में सोमवार को स्वामी सविता नंद सरस्वती ने विद्यार्थियों को मानवता की शिक्षा दी.
स्वामी जी ने कहा : मानवता कराह रही है, इसे ज्ञान व कर्म के संयोग से सुरक्षित किया जा सकता है. गौरतलब है कि विद्यालय के छात्र राजशेखर ने दूसरे छात्रों के अलावा आइआइटी, जेइइ एडवांस परीक्षा 2013 में कैटेगरी रैंक 35 के साथ झारखंड राज्य व बोकारो का गौरव बढ़ाया है.
स्वामी जी ने राजशेखर को आशीर्वाद दिया. मौके पर आचार्य पंडित धर्म देव चतुर्वेदी ‘कुसूम कुंज’ कानपुर की उपस्थिति गरिमा मय रही. विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष केके कक्कड़ ने सफल छात्रों को बधाई दी. प्राचार्य अरुण कुमार ने स्वामी जी का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुनील कुमार सिन्हा ने किया.