बोकारो: भगवान जगन्नाथ का दर्शन अगले 15 दिनों तक नहीं होगा. भगवान जगन्नाथ रविवार को एकांतवास में चले गये. भगवान का पट बंद हो गया. भगवान जगन्नाथ सात जुलाई तक एकांतवास में रहेंगे. आठ जुलाई को भगवान जगन्नाथ का नवयौवन दर्शन होगा. 10 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा निकलेगी.
11 जुलाई से लेकर 17 जुलाई तक भगवान जगन्नाथ मौसीबाड़ी सेक्टर-1 स्थित श्रीराम मंदिर में रहेंगे. 18 जुलाई को बहुरा यात्र के साथ वापस लौटेंगे. 21 को मंदिर में प्रवेश करेंगे. सेक्टर 4 स्थित जगन्नाथ मंदिर में रविवार को भगवान जगन्नाथ की स्नान यात्र निकली. दर्जनों श्रद्धालु इसमें शामिल हुए. सुबह से हीं भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना शुरू हुई. मंडप का निर्माण किया गया.
इसमें दोपहर में भगवान को स्नान कराया गया. स्नान के बाद भगवान का भव्य श्रृंगार किया गया. इसके बाद भगवान जगन्नाथ मंदिर के गर्भगृह में विश्रम करने चले गये. यहां भगवान अगले 15 दिनों तक एकांतवास में रहेंगे. अब भगवान जगन्नाथ आठ जुलाई को भक्तों का दर्शन देंगे.