झारखंड : चिन्मय विद्यालय बोकारो के 19 बच्चे फ्रेंच ओलिंपियाड में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित

चिन्मय विद्यालय बोकारो के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्रेंच लैंग्वेज ओलिंपियाड एजुकेशन एंड बियोंड-न्यू दिल्ली की ओर से आयोजित प्रथम स्तर की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2023 5:30 AM

चिन्मय विद्यालय बोकारो के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्रेंच लैंग्वेज ओलिंपियाड एजुकेशन एंड बियोंड-न्यू दिल्ली की ओर से आयोजित प्रथम स्तर की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में आयुष्मान महतो, मानसी प्रिया व स्मृति ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. कुल 19 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर बोकारो सहित अपने राज्य का नाम रोशन किया. सोमवार को सभी चयनित बच्चों को विशेष प्रार्थना सभागार में प्राचार्य सूरज शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. प्राचार्य सूरज शर्मा ने चयनित विद्यार्थियों को आने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी. श्री शर्मा ने फ्रेंच ओलिंपियाड में बच्चों को मार्गदर्शन करने के लिए फ्रेंच शिक्षिका रश्मि सिंह- अकादमी सुपरवाइजर को बधाई दी. कहा : इसी तरह लगातार बच्चों का मार्गदर्शन करते रहें ताकि वे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय सहित राज्य व देश का नाम रोशन करें. सभी चयनित बच्चों को विद्यालय अध्यक्ष विश्वरुप मुखोपाध्याय, सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा व उप-प्राचार्य नरर्मेंद्र कुमार ने बधाई दी. कहा : विद्यार्थी जिला सहित राज्य व राष्ट्र स्तर पर बेहतर कर रहे हैं.

शिवांगी को क्लेट में 374वां रैंक

चिन्मय विद्यालय बोकारो की छात्रा शिवांगी राज वर्मा ने देश भर में लॉ यूनिवर्सिटीज में दाखिले के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लेट) में 374वां रैंक प्राप्त कर विद्यालय, शहर व राज्य का नाम रोशन किया है. शिवांगी ने सफलता का श्रेय माता-पिता श्वेता कुमारी व प्रदीप कुमार के आशीर्वाद, गुरुजनों के मार्गदर्शन, चिन्मय विद्यालय के अच्छे वातावरण के साथ कड़ी मेहनत, लगन व एकाग्रता को दिया. सोमवार को शिवांगी की उत्कृष्ट प्रदर्शन पर स्कूल कमेटी के सचिव महेश त्रिपाठी व प्राचार्य सूरज शर्मा ने मिठाई खिलाकर बधाई दी. उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार, संजीव सिंह व अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

Also Read: बोकारो : वेदांता इलेक्ट्रोस्टील काे देना होगा रैयतों और मजदूरों का हक

Next Article

Exit mobile version