दीपिका की हां के इंतजार में करन जौहर व मणिरत्नम
रेस 2, कॉकटेल और ये जवानी है दीवानी दीपिका पादुकोण की एक के बाद एक ये फिल्में न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं बल्कि सौ करोड. के जादुई आंकडे. को भी छू चुकी हैं. यही वजह है कि उनकी मांग तेजी से बढी है. करीना, कैटरीना के लिए वह एक चुनौती बन गयी […]
रेस 2, कॉकटेल और ये जवानी है दीवानी दीपिका पादुकोण की एक के बाद एक ये फिल्में न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं बल्कि सौ करोड. के जादुई आंकडे. को भी छू चुकी हैं. यही वजह है कि उनकी मांग तेजी से बढी है.
करीना, कैटरीना के लिए वह एक चुनौती बन गयी हैं क्योंकि अब हर निर्माता-निर्देशक उन्हें अपनी फिल्म से जोड.ना चाहता है. इस लिस्ट में करन जौहर और मणिरत्म सरीखे बेहतरीन निर्देशकों का नाम भी शुमार है. करन जौहर चाहते हैं कि दीपिका उनकी आगामी फिल्म, जो कि दोस्ताना का सीक्वल है, में अभिनय करें वहीं दूसरी ओर मणिरत्म भी अपनी अगली फिल्म में दीपिका पादुकोण को कास्ट करना चाहते हैं.
लेकिन परेशानी यह है कि दीपिका के पास दोनों फिल्मों के लिए तारीखें नहीं हैं. वह सिर्फ एक ही फिल्म को हां कह सकती हैं, ऐसे में दीपिका की हां का इंतजार यह दोनों निर्देशक कर रहे हैं.