जेल में भी जारी है संजू की लव स्टोरी

मुंबई ब्लास्ट मामले में पुणे स्थित यरवदा जेल में सजा काट रहे अभिनेता संजय दत्त ने पत्नी मान्यता से बात करने का डिफरेंट तरीका निकाला है. संजय रोजाना मान्यता को एक पत्र लिखते है और मान्यता भी उसी अंदाज में यानी पत्र लिखकर संजू को जवाब देती है. सूत्रों के अनुसार इन दिनों पोस्टमेन नरगिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

मुंबई ब्लास्ट मामले में पुणे स्थित यरवदा जेल में सजा काट रहे अभिनेता संजय दत्त ने पत्नी मान्यता से बात करने का डिफरेंट तरीका निकाला है. संजय रोजाना मान्यता को एक पत्र लिखते है और मान्यता भी उसी अंदाज में यानी पत्र लिखकर संजू को जवाब देती है.

सूत्रों के अनुसार इन दिनों पोस्टमेन नरगिस दत्त रोड़ स्थित इंपीरियल हाइट्स पर दरवाजा खटखटाता है. उसके पास 11वीं प्लोर पर निवासी मान्यता के लिए पत्र होता है.

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले मान्यता संजय से मिलने जेल गई थी. मान्यता को देख संजय बेहद भावुक हो गए थे. इस दौरान मान्यता के साथ बच्चे नहीं थे.

मान्यता इन दिनों संजय का कामकाज संभाल रही है. संजय स्टारर फिल्म पुलिसगिरी 5 जुलाई को रिलीज होने वाली है. मान्यता ने इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

Next Article

Exit mobile version