मार्केट परिसर में साफ-सुथरा रखें दुकानदार : डीवीसी
चंद्रपुरा : स्वच्छता को लेकर डीवीसी प्रबंधन सक्रिय हो गया है. गुरुवार को डीवीसी स्थानीय प्रबंधन ने गेस्ट हाउस स्थित मिनी मार्केट के दुकानदारों के साथ बैठक कर मार्केट परिसर को साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया. प्रबंधन ने दुकानदारों से कहा कि जिस तरह आप अपने घर-आंगन को साफ रखते हैं, उसी तरह दुकान व […]
चंद्रपुरा : स्वच्छता को लेकर डीवीसी प्रबंधन सक्रिय हो गया है. गुरुवार को डीवीसी स्थानीय प्रबंधन ने गेस्ट हाउस स्थित मिनी मार्केट के दुकानदारों के साथ बैठक कर मार्केट परिसर को साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया. प्रबंधन ने दुकानदारों से कहा कि जिस तरह आप अपने घर-आंगन को साफ रखते हैं, उसी तरह दुकान व आसपास को साफ-सुथरा रखें. कूड़ा-कचरा एक जगह फेंके. बैठक में प्रबंधन से उप मुख्य अभियंता एपी सिंह, वरीय अपर निदेशक तपन अधिकारी, अपर निदेशक बीबी सिंह, गोपाल राय चौधरी, टी बनर्जी, नीरज सिन्हा, एसके मिश्र, ऋषभ कुमार, अनिल कुमार, दुकानदारों में राम प्रसाद ठाकुर, मो शमीम, मो असलम सहित कई लोग मौजूद थे.