नेशनल स्कूल कुडो चैंपियनशिप में बीपीएस को दो पदक
21 बोक 25 बोकारो. बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर-3 के 11 वीं क्लास के छात्र सूरज कुमार ने स्कूल फेडेरेशन ऑफ इंडिया की ओर से रांची में आयोजित 60 वीं नेशनल स्कूल कुडो चैंपियनशिप में एक रजत व एक कांस्य पदक जीत कर स्कूल व शहर को गौरवान्वित किया है. स्कूल निदेशक कैप्टन आरसी यादव, प्राचार्या […]
21 बोक 25 बोकारो. बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर-3 के 11 वीं क्लास के छात्र सूरज कुमार ने स्कूल फेडेरेशन ऑफ इंडिया की ओर से रांची में आयोजित 60 वीं नेशनल स्कूल कुडो चैंपियनशिप में एक रजत व एक कांस्य पदक जीत कर स्कूल व शहर को गौरवान्वित किया है. स्कूल निदेशक कैप्टन आरसी यादव, प्राचार्या सुधा शेखर, सलाहकार शिव कुमार सिंह, उप-प्राचार्य जयंत विश्वास, प्राइमरी सेक्शन की उप प्राचार्या सुनीता सिन्हा, संयोजक मनोज कुमार व सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र की सफलता पर हर्ष प्रकट करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.