उमंग में 85 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

22 बोक 27रोटरी क्लब बोकारोबोकारो. आज के युवा कल के भविष्य हैं, जरूरत है इन्हें सही रास्ता दिखाने क ी. यह बाते रोटरी क्लब बोकारो की अध्यक्षा चंद्रिमा रे ने शनिवार को सेक्टर-4 स्थित रोटरी क्लब में कही. मौका था क्लब की ओर से आयोजित उमंग 2014 कार्यक्रम का. इसमें शहर के विभिन्न स्कूलों 85 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 6:02 PM

22 बोक 27रोटरी क्लब बोकारोबोकारो. आज के युवा कल के भविष्य हैं, जरूरत है इन्हें सही रास्ता दिखाने क ी. यह बाते रोटरी क्लब बोकारो की अध्यक्षा चंद्रिमा रे ने शनिवार को सेक्टर-4 स्थित रोटरी क्लब में कही. मौका था क्लब की ओर से आयोजित उमंग 2014 कार्यक्रम का. इसमें शहर के विभिन्न स्कूलों 85 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत योगा व ऐरोबिक्स डांस से हुई. छात्रों को आउट डोर एक्टीवीटी प्लान के तहत सीआरपीएफ कैंप घुमाया गया.पेंटिंग विथ स्टोरी : जमशेदपुर से आये रोटेरीयन शरद चंद्र ने छात्रों को पेंटिंग विथ स्टोरी के गुर सिखाये. बताया : हर कहानी को अगर अनुभव किया जाये तो ब्रश खुद ब खुद चित्रकारी करने लगता है. जरूरत है तो सिर्फ इसके लिये मानसिक रूप से तैयार होने की. तीन दिन तक चलने वाला यह यह प्रोग्राम रविवार को समाप्त होगा. इससे पहले छात्रों को चास के अलगोड़ा गांव का भ्रमण कराया जायेगा, जहां बच्चे गांव के जीवन को नजदीक से देखेंगे.

Next Article

Exit mobile version