बेरमो प्रखंड में अब आठ कलस्टर

पहले से छह कलस्टर, दो और नया कलस्टर केंद्र बनाये गये गांधीनगर. विस चुनाव को लेकर बेरमो प्रखंड में दो कलस्टर बढ़ाये गये हैं. कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल गांधीनगर व उत्क्रमित उवि संडेबाजार को नया कलस्टर बनाया गया है. पूर्व से यहां छह कलस्टर केंद्र हैं, जो अब बढ़ कर आठ हो गया है. संत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 7:02 PM

पहले से छह कलस्टर, दो और नया कलस्टर केंद्र बनाये गये गांधीनगर. विस चुनाव को लेकर बेरमो प्रखंड में दो कलस्टर बढ़ाये गये हैं. कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल गांधीनगर व उत्क्रमित उवि संडेबाजार को नया कलस्टर बनाया गया है. पूर्व से यहां छह कलस्टर केंद्र हैं, जो अब बढ़ कर आठ हो गया है. संत अन्ना उवि कुरपनिया, डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल बोकारो थर्मल, राजेंद्र उवि जारंगडीह, रामविलास प्लस टू उवि बेरमो, रामरतन उवि ढोरी, डीएवी ढोरी कलस्टर पहले से है. बीडीओ कृतिबाला लकड़ा ने शनिवार को नये कलस्टरों का निरीक्षण कर संसाधन की जानकारी ली. मौके पर थाना प्रभारी एमके तिवारी, प्रभारी जीपीएस सुनील कुमार, रतन प्रसाद चौधरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version