बसपा प्रत्याशी ने भरा परचा
22 बोक 33 – नामांकन के बाद बसपा प्रत्याशी देवानंद राम अपने समर्थकों के साथ – अधिसूचना के चौथे दिन बोकारो से एक नामांकनचास. बोकारो विधानसभा से अधिसूचना जारी होने के चौथे दिन शनिवार को बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी देवानंद राम ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं चंदनकियारी सुरक्षित विधानसभा से चौथे दिन कोई भी […]
22 बोक 33 – नामांकन के बाद बसपा प्रत्याशी देवानंद राम अपने समर्थकों के साथ – अधिसूचना के चौथे दिन बोकारो से एक नामांकनचास. बोकारो विधानसभा से अधिसूचना जारी होने के चौथे दिन शनिवार को बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी देवानंद राम ने नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं चंदनकियारी सुरक्षित विधानसभा से चौथे दिन कोई भी प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. गौरतलब है कि बोकारो विस क्षेत्र से अभी तक पांच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. जबकि चंदनकियारी विस से सिर्फ एक प्रत्याशी ही नामांकन किया है. संपत्ति का ब्यौरानाम – देवानंद रामशिक्षा – स्नातक (वनस्पति विज्ञान)नगद – एक लाख 50 हजारबीमा – आठ लाख 16 हजारलोन – दो लाख दो हजार 219पैतृक संपत्ति – 12 लाखनगद, गहना व बैंक (पत्नी) – 21 लाख नौ हजार