एक्सिस बैंक में चित्रकला प्रतियोगिता
22 बोक 39- प्रतिभागी के साथ बैंक कर्मचारी व अभिभावक बोकारो. एक्सिस बैंक बोकारो की मुख्य शाखा में शनिवार को चित्रकला प्रतियोगिता उद्घाटन जेपी सीमेंट उद्योग के प्रमुख ब्रिगेडियर एसके हजेला ने किया. संचालन रवि प्रसाद ने किया. प्रतियोगिता में सात से 12 वर्ष के 40 बच्चों ने भाग लिया. चित्रकला का थीम मंगल मिशन, […]
22 बोक 39- प्रतिभागी के साथ बैंक कर्मचारी व अभिभावक बोकारो. एक्सिस बैंक बोकारो की मुख्य शाखा में शनिवार को चित्रकला प्रतियोगिता उद्घाटन जेपी सीमेंट उद्योग के प्रमुख ब्रिगेडियर एसके हजेला ने किया. संचालन रवि प्रसाद ने किया. प्रतियोगिता में सात से 12 वर्ष के 40 बच्चों ने भाग लिया. चित्रकला का थीम मंगल मिशन, विश्व शांति व 2030 का भारत था. अच्छा चित्र बनाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक सतीश कुमार, प्रबंधक विपणन नारायण घोष आदि मौजूद थे.