गोमिया में मतदाता जागरूकता रैली

22 बोक 21 – मतदाता रैली के सभा मे सबोंधित करते 22 बोक 22 – मतदाता रैली के सभा मे उपस्थित भीडसंवाददाता, गोमिया’छोड़ के अपना सारा काम, पहले चलो करो मतदान’, ‘पहले मतदान फिर जलपान’ आदि नारों के साथ शनिवार सुबह गोमिया प्रखंड कार्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में काफी संख्या में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 8:02 PM

22 बोक 21 – मतदाता रैली के सभा मे सबोंधित करते 22 बोक 22 – मतदाता रैली के सभा मे उपस्थित भीडसंवाददाता, गोमिया’छोड़ के अपना सारा काम, पहले चलो करो मतदान’, ‘पहले मतदान फिर जलपान’ आदि नारों के साथ शनिवार सुबह गोमिया प्रखंड कार्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में काफी संख्या में स्कूली बच्चे, पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविकाओं, मनरेगाकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इससे पूर्व प्रखंड कार्यालय से बीडीओ कमलेश्वर नारायण, सीओ जेसी विनीत केरकेट्टा ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. रैली में शामिल लोग नारा लगाते हुए स्वांग नेहरू उवि मैदान पहुंचे. यहां सभा हुई. मौके पर बीडीओ व सीओ ने लोगों को मतदान करने की शपथ दिलायी. बीडीओ श्री नारायण ने लोकतंत्र में निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मर्यादा का पालन करते हुए वोट करने की अपील की. सभा को सीडीपीओ अर्चना केरकेट्टा, प्रमुख कांति देवी, टीटीपीएस के कार्मिक पदाधिकारी सुखदेव महतो, जीपीएस महेंद्र प्रसाद, बीपीओ राकेश कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, विनोद पासवान, शांति देवी सहित कई शिक्षकों ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन सीओ जेसी विनीत केरकेट्टा ने किया. रैली में डीएवी ललपनिया, पिट्स मॉडर्न स्कूल, आदर्श स्कूल, हाइस्कूल गोमिया, लोयला स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version