इजराइल, अशोक अवधेश, वामा सहित छह ने खरीदे परचे

22 बोक 34 – नामांकन पत्र लेते अवधेश सिंह यादव- बोकारो विस से पांच व चंदनकियारी विस से एक दावेदार शामिलप्रतिनिधि, चासअधिसूचना जारी होने के चौथे दिन बोकारो विधानसभा से पूर्व विधायक इजराइल अंसारी, जदयू नेता अशोक चौधरी, राजद नेता अवधेश सिंह यादव, पहलू महतो, राज किशोर गोप ने नामांकन पत्र खरीदा. वहीं चंदनकियारी सुरक्षित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 8:02 PM

22 बोक 34 – नामांकन पत्र लेते अवधेश सिंह यादव- बोकारो विस से पांच व चंदनकियारी विस से एक दावेदार शामिलप्रतिनिधि, चासअधिसूचना जारी होने के चौथे दिन बोकारो विधानसभा से पूर्व विधायक इजराइल अंसारी, जदयू नेता अशोक चौधरी, राजद नेता अवधेश सिंह यादव, पहलू महतो, राज किशोर गोप ने नामांकन पत्र खरीदा. वहीं चंदनकियारी सुरक्षित क्षेत्र से मासस प्रत्याशी वामापद सहिस ने नामांकन पत्र लिया. बताते चलें कि बोकारो विधानसभा से अभी तक 24 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया है. वहीं चंदनकियारी विधानसभा सुरक्षित से आठ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र लिया है. नामांकन की अंतिम तिथि 26 नवंबर है. नामांकन पत्रों की जांच 27 नवंबर व नाम वापसी 29 नवंबर को निर्धारित है.इन्होंने लिया नामांकन पत्रबोकारो विधान सभा : पूर्व विधायक इजराइल अंसारी, जदयू नेता अशोक चौधरी, राजद नेता अवधेश सिंह यादव, पहलू महतो, राज किशोर गोप. (बोकारो विधानसभा क्षेत्र से जदयू, राजद, कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है.)चंदनकियारी विधानसभा : मासस प्रत्याशी वामापद सहिस.