महिला व युवा मतदाताओं को जागरूक करें : बीडीओ

बीएलओ के साथ बेरमो बीडीओ ने की बैठकअनुपस्थित बीएलओ पर कार्रवाई की अनुशंसा बेरमो फोटो जेपीजी 22-15 जानकारी देते बीडीओ 22-16 उपस्थित बीएलओ प्रतिनिधि, फुसरोबेरमो बीडीओ कृतिबाला लकड़ा ने शनिवार को डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मृति भवन में प्रखंड के बीएलओ के साथ बैठक कर मतदाता पहचान परची, मतदाता पहचान रजिस्टर से संबंधित जानकारी दी. बीएलओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 8:02 PM

बीएलओ के साथ बेरमो बीडीओ ने की बैठकअनुपस्थित बीएलओ पर कार्रवाई की अनुशंसा बेरमो फोटो जेपीजी 22-15 जानकारी देते बीडीओ 22-16 उपस्थित बीएलओ प्रतिनिधि, फुसरोबेरमो बीडीओ कृतिबाला लकड़ा ने शनिवार को डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मृति भवन में प्रखंड के बीएलओ के साथ बैठक कर मतदाता पहचान परची, मतदाता पहचान रजिस्टर से संबंधित जानकारी दी. बीएलओ को बूथ स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. जगह-जगह पोस्टर लगवाने, डोर-टू-डोर भ्रमण कर लोगों को वोट के लिए प्रेरित करने को कहा. श्रीमती लकड़ा ने कहा जिन बूथों पर पिछले चुनाव में 50 फीसदी से कम मतदान हुए थे, उन बूथ क्षेत्र में विशेष प्रचार-प्रसार करें. महिला व युवा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करें. बूथों की भौतिक स्थिति की रिपोर्ट मांगी. बैठक में अनुपस्थित बीएलओ पर कार्रवाई की अनुशंसा की. बैठक में सुनील कुमार, रतन कुमार चौधरी, डालेश्वर महतो सहित दर्जनों बीएलओ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version