ठेका श्रमिकों ने ठप कराया काम
जारंगडीह. सीसीएल कथारा एरिया की जारंगडीह भूमिगत खदान का काम शनिवार को ठेका मजदूरों ने ठप करा दिया. ठेका मजदूर कोयला वेतन समझौता के तहत निर्धारित 478 रुपये मजदूरी भुगतान की मांग कर रहे थे. मजदूरों ने कहा कि जब उन्हें निर्धारित वेतनमान नहीं दिया जायेगा, तब तक वे काम ठप रखेंगे. जारंगडीह भूमिगत खदान […]
जारंगडीह. सीसीएल कथारा एरिया की जारंगडीह भूमिगत खदान का काम शनिवार को ठेका मजदूरों ने ठप करा दिया. ठेका मजदूर कोयला वेतन समझौता के तहत निर्धारित 478 रुपये मजदूरी भुगतान की मांग कर रहे थे. मजदूरों ने कहा कि जब उन्हें निर्धारित वेतनमान नहीं दिया जायेगा, तब तक वे काम ठप रखेंगे. जारंगडीह भूमिगत खदान मे 150 ठेका मजदूर काम करते हैं. इनका भुगतान प्रबंधन द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराया जाता है. आंदोलन में अंडर मैनेजर बीएम सिंह के अलावा ठेका मजदूर बद्री रजक, इंद्रनाथ यादव, बनवारी कमार, संतोष यादव, ज्ञानी साव, रेवा रविदास, जागदीश यादव, बाबू चंद यादव सहित दर्जनों शामिल थे.