कृषि लोन पर गंभीर हो बैंक : डीसी
बोकारो: जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी बैंक प्रतिनिधियों के साथ बोकारो समाहरणालय में डीसी ने बैठक की. इस दौरान डीसी ने बैंक के प्रतिनिधियों को कई सख्त निर्देश दिये. उन्होंने केसीसी और कृषि संबंधी लोन पर ध्यान देने को कहा. डीसी ने कहा : बैंक अपने मुनाफे का लोन कितना दे रही है उससे […]
बोकारो: जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी बैंक प्रतिनिधियों के साथ बोकारो समाहरणालय में डीसी ने बैठक की. इस दौरान डीसी ने बैंक के प्रतिनिधियों को कई सख्त निर्देश दिये. उन्होंने केसीसी और कृषि संबंधी लोन पर ध्यान देने को कहा.
डीसी ने कहा : बैंक अपने मुनाफे का लोन कितना दे रही है उससे प्रशासन को मतलब नहीं, पर बैंक हितकारी योजनाओं के लिए कितना लोन दे रही है, इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए.
डीसी ने हर हाल में हर बैंक को अपना टारगेट पूरा करने का निर्देश दिया. खास कर डीबीटी योजना को हर बैंक को काफी गंभीरता से लेने को कहा. बैठक में डीसी के अलावा डीडीसी श्रीराम तिवारी, बीओआइ के जोनल मैनेजर सचिंद्र मिश्र, एलडीएम, आरबीआइ के एजीएम आदि अधिकारी मौजूद थे.