झगड़ा छुड़ाने गये पुलिस कर्मियों की पिटाई
बोकारो: नगर के को-ऑपरेटिव कॉलोनी गेट के पास कुछ युवक आपस में मारपीट कर रहे थे. युवकों को मारपीट करता देख सेक्टर दो टीओपी में कार्यरत सिपाही अनिल कुमार शर्मा व सहिंद्र राम झगड़ा छुड़ाने गये, तो कुछ युवकों ने सिपाही पर ही हमला बोल दिया. सिपाही के साथ मारपीट कर उनका वरदी फाड़ दी. […]
बोकारो: नगर के को-ऑपरेटिव कॉलोनी गेट के पास कुछ युवक आपस में मारपीट कर रहे थे. युवकों को मारपीट करता देख सेक्टर दो टीओपी में कार्यरत सिपाही अनिल कुमार शर्मा व सहिंद्र राम झगड़ा छुड़ाने गये, तो कुछ युवकों ने सिपाही पर ही हमला बोल दिया. सिपाही के साथ मारपीट कर उनका वरदी फाड़ दी.
हंगामा देख कर सेक्टर दो टीओपी में कार्यरत सिपाही विक्रम सिंह व स्थानीय लोग वहां पहुंचे. बीच-बचाव कर जख्मी सिपाही को युवकों को चंगुल से बचाया. स्थानीय लोगों के सहयोग से जोशी कॉलोनी निवासी युवक पिंटू व अजरुन यादव को पकड़ कर थाना के हवाले किया गया.