झामुमो की सदस्यता ग्रहण की

बेरमो फोटो जेपीजी 22-18 स्वागत करते विधायक नावाडीह. प्रखंड के ऊपरघाट स्थित चरकपनिया व हरलाडीह के दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक जगरनाथ महतो के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए शनिवार को झामुमो में शामिल होने की घोषणा की. हरलाडीह के नायक समाज व वर्णवाल समाज के लोगों ने श्री महतो को जिताने का संकल्प लिया. शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 9:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 22-18 स्वागत करते विधायक नावाडीह. प्रखंड के ऊपरघाट स्थित चरकपनिया व हरलाडीह के दर्जनों ग्रामीणों ने विधायक जगरनाथ महतो के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए शनिवार को झामुमो में शामिल होने की घोषणा की. हरलाडीह के नायक समाज व वर्णवाल समाज के लोगों ने श्री महतो को जिताने का संकल्प लिया. शामिल लोगों का स्वागत महतो ने माला पहना कर किया. कहा : मेरे कार्यकाल में नावाडीह प्रखंड का जितना विकास हुआ है, वह पिछले 50 वर्षों में भी नहीं हुआ था. इस बार जनता विकास के नाम पर वोट करेगी. चरकपनिया में कार्यकर्ता मिलन समारोह भी हुआ. मौके पर वसंत वर्णवाल, कालेश्वर वर्णवाल, डॉ विजय वर्मा, संजय वर्णवाल, मोहनलाल साव, महरू साव, रवि वर्णवाल, बबलू महतो, किट्टी महतो, अघनु मरांडी, महावीर मुर्मू, बीरबल हेंब्रम, झरीलाल हांसदा, सुभाष गिरि आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version