लालचंद-जगरनाथ ने ऊपरघाट को उपेक्षित रखा : नुनुचंद
बेरमो फोटो जेपीजी 22-20 बैठक में उपस्थित लोग ऊपरघाट. नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित नारायणपुर के कुम्हार टोला में रीतलाल महतो व अब्दुल कासीम की अध्यक्षता में भाकपा की बैठक हुई. मौके पर नावाडीह अंचल सचिव मिथिलेश कुमार महतो ने कहा कि डुमरी में बदलाव की लहर चल रही है. डुमरी से भाकपा प्रत्याशी नुनूचंद […]
बेरमो फोटो जेपीजी 22-20 बैठक में उपस्थित लोग ऊपरघाट. नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित नारायणपुर के कुम्हार टोला में रीतलाल महतो व अब्दुल कासीम की अध्यक्षता में भाकपा की बैठक हुई. मौके पर नावाडीह अंचल सचिव मिथिलेश कुमार महतो ने कहा कि डुमरी में बदलाव की लहर चल रही है. डुमरी से भाकपा प्रत्याशी नुनूचंद महतो की जीत तय है. लालचंद महतो 15 साल तथा जगरनाथ महतो 10 साल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन ऊपरघाट को उपेक्षित रखा. श्री महतो ने कहा कि 25 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे. मौके पर गंगाधर महतो, महेश शमार, जानकी महतो, मुखिया झरिलाल महतो, डॉ राम किशुन महतो, गणपत महतो, कैलाश महतो आदि उपस्थित थे.डुमरी विस सेंट्रल कमेटी : मौके पर भाकपा की डुमरी विस सेंट्रल कमेटी बनायी गयी, जिसमें तुलसी महतो, चेतलाल महतो, अब्दुल कासिम, मिथिलेश कुमार महतो, अनंत लाल महतो, मुकेश कुमार महतो, गणेश प्रसाद महतो, रीतलाल महतो, जितेेंद्र महतो, सुंदर मिर्धा, गुलाब सिंह को शामिल किया गया.