विद्या के साथ इमरान ने खेला प्रैंक
विद्या बालन और इमरान हाशमी की फिल्म घनचक्कर जल्द ही रिलीज होनेवाली है. फिल्म का जैसा नाम है, फिल्म के सेट पर भी शूटिंग के दौरान सभी कलाकारों ने उसी तरह जम कर मस्ती की थी. एक दिन निर्देशक राजकुमार गुप्ता और इमरान हाशमी ने मिल कर प्लानिंग की. उन्होंने विद्या बालन के साथ प्रैंक […]
विद्या बालन और इमरान हाशमी की फिल्म घनचक्कर जल्द ही रिलीज होनेवाली है. फिल्म का जैसा नाम है, फिल्म के सेट पर भी शूटिंग के दौरान सभी कलाकारों ने उसी तरह जम कर मस्ती की थी.
एक दिन निर्देशक राजकुमार गुप्ता और इमरान हाशमी ने मिल कर प्लानिंग की. उन्होंने विद्या बालन के साथ प्रैंक खेलने की कोशिश की. उन्होंने विद्या बालन के सामने एक नकली इमरान हाशमी को खडा कर दिया. इस फिल्म में इमरान चोटी बांधे नजर आये हैं. तो, राजकुमार गुप्ता व इमरान ने अपनी जगह क्रू के किसी व्यक्ति को इमरान के लुक में ही तैयार करके खडा कर दिया.
फिर विद्या से शॉट देने को कहा. नकली इमरान के केवल चेहरे को छुपा कर रखा गया और विद्या नकली इमरान के साथ ही टेक पर टेक दिये जा रही थीं. थोडी देर बाद सबने जब विद्या को बताया कि वह नकली इमरान हाशमी के साथ शॉट दे रही हैं, तो विद्या भी जोर-जोर से हंस पडीं.