24 बोक 33-दौरा करते झामुमो प्रत्याशी मंटु यादव व अन्यबोकारो. झामुमो बोकारो विधान सभा प्रत्याशी मंटू यादव ने सोमवार को सिवनडीह, आजाद नगर, बांधगोड़ा, उकरीद, सोनाटांड़, एलएल मोड़ व चास के विभिन्न गली-मुहल्लों का दौरा किया. उन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की बात कही. कहा : झामुमो ने इस राज्य के लिए वर्षों आंदोलन किया है. झारखंड का विकास झामुमो ही कर सकता है. इसलिए मतदाता झामुमो को मतदान करें. झामुमो प्रत्याशी 25 नवंबर को नामांकन करेंगे. श्री यादव ने नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी मतदाताओं को अपील की. दौरा में दर्जनों लोग उपस्थित थे.
आज नामांकन करेंगे झामुमो प्रत्याशी मंटु यादव
24 बोक 33-दौरा करते झामुमो प्रत्याशी मंटु यादव व अन्यबोकारो. झामुमो बोकारो विधान सभा प्रत्याशी मंटू यादव ने सोमवार को सिवनडीह, आजाद नगर, बांधगोड़ा, उकरीद, सोनाटांड़, एलएल मोड़ व चास के विभिन्न गली-मुहल्लों का दौरा किया. उन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की बात कही. कहा : झामुमो ने इस राज्य के लिए […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है