माले ने मजदूरों सें मांगा वोट

कथारा. बेरमो से भाकपा माले प्रत्याशी पंचानन मंडल के पक्ष में माले के वरीय नेता बालेश्वर गोप ने सोमवार को कई जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कोयला मजदूरों से माले के पक्ष में वोट देने की अपील की. कहा कि बेरमो से पंचानन मंडल व गोमिया से शोभा देवी माले की प्रत्याशी हैं. देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 8:02 PM

कथारा. बेरमो से भाकपा माले प्रत्याशी पंचानन मंडल के पक्ष में माले के वरीय नेता बालेश्वर गोप ने सोमवार को कई जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कोयला मजदूरों से माले के पक्ष में वोट देने की अपील की. कहा कि बेरमो से पंचानन मंडल व गोमिया से शोभा देवी माले की प्रत्याशी हैं. देश के अंदर कॉरपोरेट घरानों का जाल बिछ रहा है. मजदूरों के हक छीने जा रहे हैं. कोयला उद्योग गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है. श्री गोप ने झिरकी, पलानी, साड़म, कथारा, होसिर आदि क्षेत्रों का दौरा किया.