गुरु तेग बहादुर का शहादत दिवस मना
बेरमो फोटो जेपीजी 24-12 सजा गुरु का दरबार 24-13 उपस्थित श्रद्धालुगणप्रतिनिधि, गांधीनगरहिंद की चादर गुरु तेग बहादुर का 339 वां शहादत दिवस सोमवार को गुरु सिंह सभा जरीडीह बाजार मंे मनाया गया. यहां बेरमो के आठों गुरुद्वारा गोमिया, कथारा, जारंगडीह, संडेबाजार, बोकारो थर्मल, जवाहरनगर, करगली से जुड़े सिख समुदाय ने भाग लिया. आज सुबह तीन […]
बेरमो फोटो जेपीजी 24-12 सजा गुरु का दरबार 24-13 उपस्थित श्रद्धालुगणप्रतिनिधि, गांधीनगरहिंद की चादर गुरु तेग बहादुर का 339 वां शहादत दिवस सोमवार को गुरु सिंह सभा जरीडीह बाजार मंे मनाया गया. यहां बेरमो के आठों गुरुद्वारा गोमिया, कथारा, जारंगडीह, संडेबाजार, बोकारो थर्मल, जवाहरनगर, करगली से जुड़े सिख समुदाय ने भाग लिया. आज सुबह तीन दिनों से जारी अखंड पाठ का समापन हुआ. दिन भर भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा. रांची से आये रागी जत्था के कलाकार भरपूर सिंह, रंजीत सिंह व कुलदीप सिंह ने भजन प्रस्तुत किया. वक्ताओं ने गुरु तेग बहादुर के जीवनी पर प्रकाश डाला. गुरु के अटूट लंगर मंे सिख समुदाय के अलावा अन्य धर्म व संप्रदाय के लोग शामिल हुए. मौके पर सरदार लोचन सिंह, परमजीत सिंह, राजा सिंह, सरदार लक्की सिंह, मिनी सिंह, रिंकू सिंह, इंद्रजीत सिंह, मोहन सिंह, गुरमीत सिंह, शार्दुल सिंह, जसपाल सिंह, अवतार सिंह, विक्की सिंह, अप्पू सिंह, जैकी, जिम्मी, हरभजन सिंह, सोनू सिंह, सैकी सिंह, दलजीत सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.