गरीब हित में जारी रहेगा संघर्ष : राजेश
24 बोक 38-दौरा के दौरान मतदाताओं के साथ राजेश महतो – किसान मजदूर संघ के बोकारो विधान सभा प्रत्याशी राजेश ने किया चास सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा बोकारो. गरीबों की चिंता किसी को नहीं है. अगर चिंता होती है, तो आज लोग मूलभूत सुविधा से वंचित नहीं होते. मैंने हमेशा से गरीबों के लिए […]
24 बोक 38-दौरा के दौरान मतदाताओं के साथ राजेश महतो – किसान मजदूर संघ के बोकारो विधान सभा प्रत्याशी राजेश ने किया चास सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा बोकारो. गरीबों की चिंता किसी को नहीं है. अगर चिंता होती है, तो आज लोग मूलभूत सुविधा से वंचित नहीं होते. मैंने हमेशा से गरीबों के लिए संघर्ष किया है. कई लोगों को तो लाल कार्ड तक बनवा कर दिया है. लोगों को सही प्रत्याशी चुन कर मतदान करना होगा. तभी विकास संभव है. चास का विकास हमारा हमेशा से सपना रहा है. इसलिए सभीवासी हमे वोट दें. मैं हमेशा जनता का सेवक बन कर रहूंगा. यह बातें सोमवार को किसान मजदूर संघ के बोकारो विधान सभा प्रत्याशी राजेश महतो ने अलग-अलग स्थानों में मतदाताओं को संबोधित करते हुए कही. श्री महतो ने अपने समर्थकों के साथ आदर्श कॉलोनी, तेलीडीह, भोजपुर कॉलोनी, महावीर चौक चास, बेंदीटांड़, बांसगोड़ा सहित दर्जनों स्थानों में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री महतो ने मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान देने की अपील की. कहा : झारखंड का 14 वर्षों हो गया. लेकिन आज तक विकास नहीं हुआ. सिर्फ नेताओं ने विकास के नाम पर लूटने का काम किया है. मौके पर अरविंद कुशवाहा, गुड्डू सिंह, प्रीतम कुमार, शिबु स्वर्णकार, मथुर महतो, फणी भूषण गोप, संतोष गोस्वामी, सुरेश कुमार, शशि गोराई आदि उपस्थित थे.