डीटीओ ने चलाया छापेमारी अभियान

बेरमो फोटो जेपीजी 24-19 जब्त किये गये ट्रकफुसरो. बोकारो जिला परिवहन विभाग द्वारा सोमवार को बेरमो थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चला कर दर्जनों वाहनों को जब्त किया गया. लोहा लदे सभी ट्रक ओवरलोडेड थे. फुसरो हिंदुस्तान पुल के समीप चलाये गये छापेमारी अभियान में ट्रक नंबर जेएच 11 इ – 7261, जेएच 10 एसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 9:02 PM

बेरमो फोटो जेपीजी 24-19 जब्त किये गये ट्रकफुसरो. बोकारो जिला परिवहन विभाग द्वारा सोमवार को बेरमो थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चला कर दर्जनों वाहनों को जब्त किया गया. लोहा लदे सभी ट्रक ओवरलोडेड थे. फुसरो हिंदुस्तान पुल के समीप चलाये गये छापेमारी अभियान में ट्रक नंबर जेएच 11 इ – 7261, जेएच 10 एसी – 9716, एनएलओ 1 जी – 6670, जेएच 09 के – 7855, बीआर 01 जीसी – 0458, यूपी 65 बीटी – 8158, बीआर 01 जीबी – 9642, जेएच 10 एडी – 6016, एनएल 02 जी – 7126, जेएच 09 एस – 4925 आदि को पकड़ा गया है.

Next Article

Exit mobile version