टीटीपीएस कर्मियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

ललपनिया : टीटीपीएस कर्मचारियों ने सोमवार को प्रशासनिक भवन में प्रदर्शन कर विधानसभा चुनाव में प्रतिनियुक्त कर्मियों को विभाग द्वारा यात्रा भत्ता नहीं मिलने और सामूहिक जीवन बीमा नहीं कराये जाने का विरोध किया गया. प्रदर्शन करते हुए कर्मियों ने चुनाव में भाग नहीं लेने की घोषणा की. प्रबंधन को पत्र पे्रषित कर कर्मचारियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 9:02 PM

ललपनिया : टीटीपीएस कर्मचारियों ने सोमवार को प्रशासनिक भवन में प्रदर्शन कर विधानसभा चुनाव में प्रतिनियुक्त कर्मियों को विभाग द्वारा यात्रा भत्ता नहीं मिलने और सामूहिक जीवन बीमा नहीं कराये जाने का विरोध किया गया. प्रदर्शन करते हुए कर्मियों ने चुनाव में भाग नहीं लेने की घोषणा की.

प्रबंधन को पत्र पे्रषित कर कर्मचारियों ने कहा कि ललपनिया से बोकारो चुनाव प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए जाना पड़ता है. इसलिए, चुनाव में भाग लेने वाले कर्मियों का जीवन बीमा करने के अलावा अकस्मात दुर्घटना घटने पर 24 घंटों के अंदर अनुकंपा पर आश्रित को नियोजन देने की मांग की गयी है.

कर्मियों ने कहा कि गत 2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रतिनियुक्त चतुर्थ कर्मचारी सोहन मरांडी की मृत्यु के बाद अबतक आश्रित परिवार को नियोजन नहीं मिला है, जिससे कर्मचारियों में दहशत है. प्रतिनियुक्त कर्मचारियों ने पैत्रिक विभाग से 20 लाख रुपये का सामूहिक बीमा कराने तथा प्रतिनियुक्त प्रथम मतदान पदाधिकारी को 15 लाख रुपये, द्वितीय पदाधिकारी को 12 लाख एवं तृतीय को 10 लाख रुपये देने की मांग की गयी है.

मौके पर असगर अली, जाकिर हुसैन, रूबीन तिग्गा, सूरज नाथ मांझी, बुधराम मांझी, हीरालाल मांझी, तालो मरांडी सहित दर्जनों उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version