एक-एक बूथ जीतें कार्यकर्ता : रिजवी
बेरमो फोटो जेपीजी 24-22 बैठक में उपस्थित मौलाना मोबिन रिजवी व अन्यनावाडीह. डुमरी विस के कांग्रेस, राजद व जदयू समर्थित प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी ने सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मूर्तजा अंसारी ने की. रिजवी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता चुनाव के दिन एक-एक बूथ पर जीत हासिल कर डुमरी […]
बेरमो फोटो जेपीजी 24-22 बैठक में उपस्थित मौलाना मोबिन रिजवी व अन्यनावाडीह. डुमरी विस के कांग्रेस, राजद व जदयू समर्थित प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी ने सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मूर्तजा अंसारी ने की. रिजवी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता चुनाव के दिन एक-एक बूथ पर जीत हासिल कर डुमरी के विकास के लिए नये रास्ते खोलें. कहा : झामुमो व भाजपा प्रत्याशी के कार्यों को जनता देख चुकी है, लेकिन डुमरी में इस बार परिवर्तन की लहर है. मौके पर मो इनायत, महीउद्दीन अंसारी, मो रिजवान, मो मुमताज, शकुर अंसारी, हाफिज अंसारी, अशरफ अंसारी, मकसूद अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे.