मतदाता जागरूकता के लिए हुआ फुटबॉल
24 बोक 44 – च्ंादनकियारी. चंदनकियारी में प्रखंड स्तरीय मतदाता जागरूकता के लिए चंडीपुर मैदान में फुटबॉल खेल का आयोजन हुआ. इसमें प्रखंड की चार टीमों ने भाग लिया. इसमें सिदो-कान्हू स्पोर्टिंग क्लब चंद्रा, एमएसएस इलेवेन स्पोर्टिंग क्लब मुरलुडीह, हेंब्रम स्पोर्टिंग क्लब खड़ंगजार व जय बजरंगबलि क्लब चंडीपुर शामिल हैं. इनमें से फाइनल खेल एमएसएस […]
24 बोक 44 – च्ंादनकियारी. चंदनकियारी में प्रखंड स्तरीय मतदाता जागरूकता के लिए चंडीपुर मैदान में फुटबॉल खेल का आयोजन हुआ. इसमें प्रखंड की चार टीमों ने भाग लिया. इसमें सिदो-कान्हू स्पोर्टिंग क्लब चंद्रा, एमएसएस इलेवेन स्पोर्टिंग क्लब मुरलुडीह, हेंब्रम स्पोर्टिंग क्लब खड़ंगजार व जय बजरंगबलि क्लब चंडीपुर शामिल हैं. इनमें से फाइनल खेल एमएसएस इलेवेन स्पोर्टिंग क्लब मुरलुडीह तथा हेंब्रम स्पोर्टिंग क्लब खड़ंगजार के बीच खेला गया़ खडं़गजार की टीम ने 1-0 गोल से मुरलुडीह के टीम को पराजीत कर खिताब पर कब्जा किया़ प्रशासन की ओर से बीडीओ मिथिलेश चौधरी ने विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया. मौके पर बरमसिया ओपी प्रभारी नरेश प्रसाद, प्रखंड कर्मी कयूम अंसारी, सफद्दर अली, कुसुमकियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि समसुद्दीन अंसारी, हानिफ अंसारी आदि मौजूद थे.