मतदाता जागरूकता के लिए हुआ फुटबॉल

24 बोक 44 – च्ंादनकियारी. चंदनकियारी में प्रखंड स्तरीय मतदाता जागरूकता के लिए चंडीपुर मैदान में फुटबॉल खेल का आयोजन हुआ. इसमें प्रखंड की चार टीमों ने भाग लिया. इसमें सिदो-कान्हू स्पोर्टिंग क्लब चंद्रा, एमएसएस इलेवेन स्पोर्टिंग क्लब मुरलुडीह, हेंब्रम स्पोर्टिंग क्लब खड़ंगजार व जय बजरंगबलि क्लब चंडीपुर शामिल हैं. इनमें से फाइनल खेल एमएसएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 10:02 PM

24 बोक 44 – च्ंादनकियारी. चंदनकियारी में प्रखंड स्तरीय मतदाता जागरूकता के लिए चंडीपुर मैदान में फुटबॉल खेल का आयोजन हुआ. इसमें प्रखंड की चार टीमों ने भाग लिया. इसमें सिदो-कान्हू स्पोर्टिंग क्लब चंद्रा, एमएसएस इलेवेन स्पोर्टिंग क्लब मुरलुडीह, हेंब्रम स्पोर्टिंग क्लब खड़ंगजार व जय बजरंगबलि क्लब चंडीपुर शामिल हैं. इनमें से फाइनल खेल एमएसएस इलेवेन स्पोर्टिंग क्लब मुरलुडीह तथा हेंब्रम स्पोर्टिंग क्लब खड़ंगजार के बीच खेला गया़ खडं़गजार की टीम ने 1-0 गोल से मुरलुडीह के टीम को पराजीत कर खिताब पर कब्जा किया़ प्रशासन की ओर से बीडीओ मिथिलेश चौधरी ने विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया. मौके पर बरमसिया ओपी प्रभारी नरेश प्रसाद, प्रखंड कर्मी कयूम अंसारी, सफद्दर अली, कुसुमकियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि समसुद्दीन अंसारी, हानिफ अंसारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version