माओवादियों की अपील : झारखंड में विधानसभा चुनाव का बहिस्कार करें
गोमिया : भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी माओवादी की बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झारखंड में विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की है. कहा : ग्रामीण क्षेत्रों मे बतौर विकल्प जनवादी व्यवस्था ने जन्म लिया है और उसे और आगे बढ़ाने और मजबूत करने की जरूरत है. विज्ञप्ति में कहा […]
गोमिया : भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी माओवादी की बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर झारखंड में विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की है. कहा : ग्रामीण क्षेत्रों मे बतौर विकल्प जनवादी व्यवस्था ने जन्म लिया है और उसे और आगे बढ़ाने और मजबूत करने की जरूरत है.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि झारखंड में नयी सरकार के गठन के लिए बिगुल बज चुका है. कुरसी पाने व एक दूसरे को मात देने के लिए रस्सा-कसी का खेल चल रहा है. कहा : चुनाव मे बहुत बड़ी धनराशि खर्च होती है, जो जनता के पॉकेट से काट कर वसूली जाती है.
वोट का रास्ता गुलामी का रास्ता है. इसके जरिये मुट्ठी भर शोषक-शासक वर्गों का अधिपत्य कायम रहता है तथा व्यापक जनता घुटन भरी जिंदगी जीने को मजबूर होती है. भाकपा माओवादी के पूर्वी-बिहार, पूवार्ेत्तर-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी ने मजदूर-किसान, छात्र, नौजवान बुद्धिजीवियों आदि से विधानसभा चुनाव के सक्रिय बहिष्कार का आह्वान किया है.