सीटू ने पिट मीटिंग कर विरोध जताया

गांधीनगर : कोयला उद्योग के निजीकरण एवं केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ एनसीओईए (सीटू) ने खासमहल एवं फेज दो परियोजना में पिट मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. सीटू के राज्य सचिव भागीरथ शर्मा ने कहा कि कोयला उद्योग गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है. मजदूरों के हक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 10:03 PM

गांधीनगर : कोयला उद्योग के निजीकरण एवं केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ एनसीओईए (सीटू) ने खासमहल एवं फेज दो परियोजना में पिट मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. सीटू के राज्य सचिव भागीरथ शर्मा ने कहा कि कोयला उद्योग गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है.

मजदूरों के हक की लड़ाई एकता की बदौलत जीतेंगे. उन्होंने सरकार से कोल माइंस राष्ट्रीयकरण संशोधन बिल तुरंत वापस लेने, कोल इंडिया का विनिवेश बंद करने तथा पुनर्गठन पर रोक लगाने की मांग की. मौके पर संजू रवानी, मो एनूल, केशवचंद्र मंडल, मनोज पासवान, अलाउद्दीन अंसारी, तपन गोस्वामी, दिल मोहम्मद, नीलकंठ महतो, बुधन मांझी, सेख रोशन सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version