योगेंद्र के पक्ष में जनसंपर्क

कसमार. गोमिया विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र महतो के पक्ष में सोमवार को झामुमो नेता सिकंदर कपरदार व मिथिलेश महाराज के नेतृत्व में कसमार प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. प्रखंड के ओरमो, मायापुर, भुचुंगडीह, पारटांड़, मधुकरपुर, लालमटिया, रानीटांड़ आदि गांवों में पार्टी कार्यकर्ता गये. मौके पर श्री कपरदार ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 8:02 PM

कसमार. गोमिया विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र महतो के पक्ष में सोमवार को झामुमो नेता सिकंदर कपरदार व मिथिलेश महाराज के नेतृत्व में कसमार प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. प्रखंड के ओरमो, मायापुर, भुचुंगडीह, पारटांड़, मधुकरपुर, लालमटिया, रानीटांड़ आदि गांवों में पार्टी कार्यकर्ता गये. मौके पर श्री कपरदार ने कहा कि झामुमो सरकार ने राज्य में पिछले 14 सालों का कार्य महज 14 महीनों में ही निपटाया है. दौरे में विनीत जायसवाल, विनोद महतो, दुबराज महतो, राजू महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version