बेरमो फोटो जेपीजी 25-13 बीबी सिंह, 25-14 डॉ गोपा मुखर्जी, 25-15 वीएस उपाध्याय,25-16 काबेरी प्रसाद प्रतिनिधि, चंद्रपुरास्थिर सरकार से ही विकास संभवझारखंड में इस बार के चुनाव में एक स्थिर सरकार नहीं बनी तो यह राज्य निश्चित रूप से बहुत पीछे चला जायेगा़ मतदाताओं को अपने मत का सदुपयोग करते हुए सशक्त झारखंड के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी. -बीबी सिंह, चंद्रपुरा. मजबूत सरकार से बचेगी खनिज संपदाझारखंड खनिज संपदाओं से परिपूर्ण है, पर अस्थिर सरकारों के कारण पूंजीपतियों का चरागाह बन गया है़ यहां प्राकृतिक संपदाओं की लूट मची है़ खनिज संपदाओं को बचाने के लिए एक मजबूत सरकार की दरकार है़ – डा गोपा मुखर्जी, चंद्रपुरा. विकास के मामले में झारखंड काफी पीछेविकास के मामले में झारखंड छत्तीसगढ़ व उत्तराखंड का मुकाबला नहीं कर सकता. तीनों राज्य एक ही समय बने़ झारखंड को आगे ले जाने का जिम्मा जिन्हें मिला, उन्होंने क्या किया. यह मतदाताओं को समझना चाहिए़ -वीएस उपाध्याय, चंद्रपुरा.अच्छी सरकार चुनने का समयअस्थिर सरकार का खामियाजा राजनीतिक संस्कार, संस्कृति, शिक्षा, जल, जंगल, जमीन को भुगतना पड़ा है़ 14 वषोंर् से लोग समस्याओं के बीच जीने को विवश है़ं यह वक्त अच्छी सरकार चुनने का है. -काबेरी प्रसाद, चंद्रपुरा.
आओ हालात बदलें : आपकी राय
बेरमो फोटो जेपीजी 25-13 बीबी सिंह, 25-14 डॉ गोपा मुखर्जी, 25-15 वीएस उपाध्याय,25-16 काबेरी प्रसाद प्रतिनिधि, चंद्रपुरास्थिर सरकार से ही विकास संभवझारखंड में इस बार के चुनाव में एक स्थिर सरकार नहीं बनी तो यह राज्य निश्चित रूप से बहुत पीछे चला जायेगा़ मतदाताओं को अपने मत का सदुपयोग करते हुए सशक्त झारखंड के निर्माण […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है