25 बोक 40 – सफाई करती महिलाएंक्समार. संजीवनी परियोजना के तत्वावधान में परियोजना से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रखंड के मधुकरपुर, फुटलाही, बेंदोटांड़, पोंडा, धधकिया, पिरगुल, मुरहुलसुदी गांव में सफाई अभियान चलाया. इन गांवों में कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के सहयोग से साफ-सफाई की. परियोजना से जुड़ी ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर अंजना सिंह ने कहा कि साफ-सफाई से कई तरह के रोगों को दूर किया जा सकता है. इसी उद्देश्य के साथ परियोजना की ओर से सफाई अभियान चलाया जा रहा है. वहीं संकुल समन्वयक मोबिन व सुरेंद्र कुमार ने कहा कि सफाई का कार्य महज एक दिन के लिए नहीं हो, बल्कि यह दिनचर्या में शामिल होना चाहिए. अभियान में सीसी मोबिन, सुरेंद्र कुमार, सीआरपी सुनीता देवी, पुष्पा देवी, उमा देवी, सरस्वती देवी, सुशीला देवी, पार्वती देवी, उर्मिला देवी, संध्या देवी, सुशीला देवी, चंचला, उमा, शाली देवी समेत दर्जनों महिलाएं शामिल हुई.
कसमार में चला सफाई अभियान
25 बोक 40 – सफाई करती महिलाएंक्समार. संजीवनी परियोजना के तत्वावधान में परियोजना से जुड़े कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रखंड के मधुकरपुर, फुटलाही, बेंदोटांड़, पोंडा, धधकिया, पिरगुल, मुरहुलसुदी गांव में सफाई अभियान चलाया. इन गांवों में कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के सहयोग से साफ-सफाई की. परियोजना से जुड़ी ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर अंजना सिंह ने कहा कि साफ-सफाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement