भाजपा-आजसू का ेसमर्थन दिया
पेटरवार. भाजपा के गोमिया प्रत्याशी माधवलाल सिंह पर आस्था जताते हुए मंगलवार को पेटरवार और बुंडू के दर्जनों युवकों ने अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा-आजसू गंठबंधन को समर्थन दिया. इनमें आलोक नायक, बॉबी नायक, नेपाल सहगल, राजकुमार नायक, शिशुपाल नायक, सोनू प्रसाद, बबलू केवट, मंटू प्रसाद, प्रवीण कुमार भगतिया, वीरेंद्र कुमार महतो, प्रदीप […]
पेटरवार. भाजपा के गोमिया प्रत्याशी माधवलाल सिंह पर आस्था जताते हुए मंगलवार को पेटरवार और बुंडू के दर्जनों युवकों ने अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में भाजपा-आजसू गंठबंधन को समर्थन दिया. इनमें आलोक नायक, बॉबी नायक, नेपाल सहगल, राजकुमार नायक, शिशुपाल नायक, सोनू प्रसाद, बबलू केवट, मंटू प्रसाद, प्रवीण कुमार भगतिया, वीरेंद्र कुमार महतो, प्रदीप कुमार, आशीष कुमार, रवि नायक आदि शामिल हैं. अजय सिंह ने इनका स्वागत माला पहना कर किया.