खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
तेनुघाट. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चापी पंचायत के जोराबांध में पेटरवार बीडीओ रवीना रंजीता इंदिवार के नेतृत्व में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. बैलून रेस में अनीता देवी, मटका फोड़ में बबिता कुमारी, चम्मच रेस में काजल कुमारी, छोटी कुमारी, ममता कुमारी पुरस्कृत किये गये. बीडीओ ने सभी से मतदान में हिस्सा लेने की […]
तेनुघाट. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चापी पंचायत के जोराबांध में पेटरवार बीडीओ रवीना रंजीता इंदिवार के नेतृत्व में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. बैलून रेस में अनीता देवी, मटका फोड़ में बबिता कुमारी, चम्मच रेस में काजल कुमारी, छोटी कुमारी, ममता कुमारी पुरस्कृत किये गये. बीडीओ ने सभी से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की. मौके पर सीडीपीओ अर्चना एक्का, मुखिया सुशीला देवी, मीनू कुमारी, वीणा कुमारी, मनीता देवी, आशा देवी, बेला देवी, बबिता देवी, अन्नू देवी, सुनीता देवी आदि उपस्थित थे.