15 सौ नकद सहित जेवरात की चोरी
ऊपरघाट. नावाडीह थानांतर्गत ऊपरघाट स्थित पैक पंचायत के कडरुखूंटा निवासी खीरु मांझी के घर से मंगलवार को ताला तोड़कर 15 सौ नकद व हजारों रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी हो गयी. चोरी गये जेवरात में चार जोड़ी पायल,कंगन, हाथकंडी सहित अन्य जेवरात शामिल है. खीरु मांझी के परिजन घटना के वक्त खेत मंे धान […]
ऊपरघाट. नावाडीह थानांतर्गत ऊपरघाट स्थित पैक पंचायत के कडरुखूंटा निवासी खीरु मांझी के घर से मंगलवार को ताला तोड़कर 15 सौ नकद व हजारों रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी हो गयी. चोरी गये जेवरात में चार जोड़ी पायल,कंगन, हाथकंडी सहित अन्य जेवरात शामिल है. खीरु मांझी के परिजन घटना के वक्त खेत मंे धान कटाई में थे. घर आने पर उक्त सामान गायब मिले.