चुनाव के बाद महत्वाकांक्षी योजनाएं उतरेंगी धरातल पर : राजेंद्र
कांग्रेस प्रत्याशी ने किया दौरा बेरमो फोटो जेपीजी 25-6 दौरा करते मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह भंडारीदह. बेरमो विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह मंगलवार को आदिवासी गांव राजाबेड़ा सहित झरनाडीह, रांगामाटी पूर्वी, पश्चिमी व उत्तरी पंचायत सहित हथधोवा, कुरुंबा, घटियारी, पिपराडीह, चंद्रपुरा स्टेशन रोड सहित कई जगहों पर जन संपर्क अभियान चलाया. इस दौरान […]
कांग्रेस प्रत्याशी ने किया दौरा बेरमो फोटो जेपीजी 25-6 दौरा करते मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह भंडारीदह. बेरमो विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह मंगलवार को आदिवासी गांव राजाबेड़ा सहित झरनाडीह, रांगामाटी पूर्वी, पश्चिमी व उत्तरी पंचायत सहित हथधोवा, कुरुंबा, घटियारी, पिपराडीह, चंद्रपुरा स्टेशन रोड सहित कई जगहों पर जन संपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपने पक्ष में वोट की अपील की.
जनसंपर्क अभियान के दौरान आदिवासी गांव राजाबेड़ा में कांग्रेस के दिवंगत नेता सीताराम महतो के परिजनों से मिले एवं इनके घर में गंभीर रूप से बीमार से पीडि़त महिला को यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया. इस दौरान मुखिया गुलाम रसूल, गोकुल महतो, संतन सिंह, केदार महतो, रूपलाल गोप, मो खुर्शीद आलम, भीम सिंह, उत्तम सिंह, भूषण सिंह, बंधु मांझी, कर्मी देवी, टिंकू सिंह, छकन सिंह, उमेश शर्मा,दीनदयाल सिंह, मनोज तिवारी सहित कई लोग शामिल थे.