जनता परिवर्तन चाहती है : सुदेश

प्रतिनिधि, चास. झारखंड में भाजपा-आजसू का अटूट गंठबंधन है. इस गंठबंधन से ही राज्य को सजाया जायेगा. ऐसे भी इस राज्य के मतदाता फूलने व फलने का आशीर्वाद दे चुकी है. यहां की जनता परिवर्तन चाहती है. वर्तमान व्यवस्था में विकास के नाम पर लूट हुई है. यह कहना है आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 11:02 PM

प्रतिनिधि, चास. झारखंड में भाजपा-आजसू का अटूट गंठबंधन है. इस गंठबंधन से ही राज्य को सजाया जायेगा. ऐसे भी इस राज्य के मतदाता फूलने व फलने का आशीर्वाद दे चुकी है. यहां की जनता परिवर्तन चाहती है. वर्तमान व्यवस्था में विकास के नाम पर लूट हुई है. यह कहना है आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का. वे मंगलवार को चास जेल गेट के पास आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

युवाओं ने देश का भविष्य गढ़ा है : सुदेश महतो ने कहा कि नौजवान मतदाताओं ने देश का भविष्य बनाया है. अब झारखंड की तकदीर व तसवीर बदलने का समय आ गया है. सत्ता में आते ही राज्य को विशेष दर्जा मिल जायेगा. प्रधानमंत्री ने कहा है कि चंदनकियारी का विकास पूर्ण रूप से किया जायेगा. गवाई बराज परियोजना को पूरा कर किसानों के खेत तक पानी पहुंचाया जायेगा. साथ ही, इस क्षेत्र में बेहतर औद्योगिक माहौल बनाने का प्रयास किया जायेगा ताकि बेरोजगारों को रोजगार हासिल हो पायेगा. देश के बदलते माहौल का लाभ चंदनकियारी को मिलेगा.

चंदनकियारी का होगा संपूर्ण विकास : आजसू प्रत्याशी उमाकांत रजक ने कहा कि चंदनकियारी में संपूर्ण विकास होगा. शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों को भी मजबूत किया जायेगा. चंदनकियारी में बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया जायेगा. मैंने अपने कार्यकाल में सड़कों का जाल बिछा दिया. इन्होंने किया संबोधित : पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र महतो, अखिलेश महतो, आजसू जिलाध्यक्ष साधु शरण गोप, शोभा रानी महतो. मौके पर खगेन महथा, मयूर मंडल, धर्मेंद्र महथा, विश्वनाथ महतो, मानिक महतो, करम चांद गोप, अजीत सिन्हा आदि मुक्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version