डीवीसी के 20 आवास रेंट पर लगाये गये मिले
डीवीसी के 20 आवास रेंट पर लगाये गये मिले
बोकारो थर्मल. डीवीसी आवासीय कॉलोनी के आवासों में रहने वाले लोगों व कामगारों के फिजिकल वेरिफिकेशन का कार्य डीजीएम प्रशासन बीजी होलकर द्वारा गठित टीम ने शुक्रवार को भी जारी रखा. शुक्रवार को तीन मंजिला एचएमटी कॉलोनी के 85 आवासों की जांच की गयी. इस दौरान 20 आवास कामगारों द्वारा रेंट पर लगाये जाने की बात सामने आयी. जांच टीम में डीवीसी के भू-संपदाधिकारी अविनाश कुमार सिन्हा, झारखंड मजदूर संघ के वीरेंद्र प्रसाद, मजदूर संघ के सचिव राजदेव सिंह, हिंद मजदूर किसान यूनियन के सचिव राम लाल पासवान, कर्मचारी संघ के मानस महापात्रा शामिल थे. बाद में डीवीसी मजदूर संघ के सचिव राजदेव सिंह ने कहा कि जांच टीम से संघ के अलग होने की बात कही. कहा कि आवासों में अवैध रूप से रहने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जिन कामगारों ने आवास में गैराज या एक्सट्रा कमरे का निर्माण कर रखा है, उनकी रिपोर्ट करने पर कार्रवाई तत्काल की जा रही है. इससे कामगारों के बीच यूनियन की छवि धूमिल हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है