17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

200 टन कोयला जब्त, एक गिरफ्तार

पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के चाकुलिया में 150 व बोदोटांड़ टोला में 50 टन कोयला जब्त

बोकारो. चास अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता का अवैध कोयला स्टॉक पर प्रहार गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. एसडीओ श्री गुप्ता ने इंटरनल जानकारी के आधार पर पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के दो जगहों पर छापेमारी की. 200 टन से अधिक का कोयला का अवैध स्टॉक पकड़ा गया. पिंड्राजोरा क्षेत्र के चाकुलिया में छापेमारी कर 150 टन व पिंड्राजोरा थाना अंर्तगत घटियाली पश्चिमी पंचायत के बोदोटांड टोला से 45 टन से अधिक कोयला का अवैध स्टॉक जब्त किया गया गया. चाकुलिया में छापेमारी के दौरान वजन मापने वाली एक मशीन व एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गयी है. बताते चलें कि इससे पहले बुधवार को चास एसडीओ श्री गुप्ता ने बालीडीह ओपी क्षेत्र के मानगो से 200 टन के करीब कोयला जब्त किया गया था. एसडीओ श्री गुप्ता ने बताया : तमाम गैर-कानूनी काम के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जायेगी. अवैध कारोबार की सूचना पर फौरन कार्रवाई होगी.

ऐसे होता है कोयला का अवैध खेल

जानकारों की माने तो कोयला का का अवैध खेल माइक्रो लेवल से शुरू होकर वृहत रूप लेता है. शुरुआती दौर में कोयला क्षेत्र के डिपो व खदान से स्थानीय लोगों की मदद से कोयला चोरी करायी जाती है, इसके बाद साइकिल व बाइक के जरिये संलिप्त लोगों के बनाये स्टॉक में कोयला पहुंचाया जाता है. इस काम में स्टॉक होल्डर को कोयला प्रति टन 3000-3500 रुपये की दर से मुहैया होता है. जिला में ऐसे कई स्टॉक हैं. स्टॉक में बैंड, स्टीम व आरओएम कोयला की छंटाई की जाती है. कोयला की क्वालिटी के अनुसार स्टॉक को मंडी में भेजा जाता है या बोकारो आसपास के छोटे-मंझौले औद्योगिक इकाई को सफ्लाई किया जाता है. स्टॉक क्षेत्र से मंडी पहुंचते-पहुंचते कोयला की कीमत 03 हजार से बढ़कर 10 हजार रुपये प्रति टन तक हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें