15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : आइएनएस नीलगिरी में लगा है बीएसएल का 2000 टन स्टील

Bokaro News : पोत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी को भारतीय नौसेना में कमीशन किया.

16 बोक 36-Bokaro News : पोत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी को भारतीय नौसेना में कमीशन कियाBokaro News : भारत की महारत्न और सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े स्टील निर्माता स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने आइएनएस नीलगिरी के लिए विशेष स्टील की पूरी मात्रा 4,000 टन की आपूर्ति की है. पोत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 जनवरी 2025 को भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया.

विशेष स्टील में डीएमआर 249ए ग्रेड की हॉट रोल्ड शीट्स व प्लेट्स

सेल की ओर सप्लाई किये गये विशेष स्टील में डीएमआर 249ए (DMR 249A) ग्रेड की हॉट रोल्ड (एचआर) शीट्स और प्लेट्स शामिल है. सेल के बोकारो स्टील प्लांट ने लगभग 2,000 टन एचआर शीट्स और प्लेट्स का योगदान दिया, जबकि भिलाई 1,600 टन और राउरकेला स्टील प्लांट ने 400 टन प्लेट्स की आपूर्ति की.

पी17ए परियोजना के युद्धपोत निर्माण के लिए पूरे स्टील की आपूर्ति की

आइएनएस नीलगिरी भारतीय नौसेना के लिए मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) द्वारा निर्मित नीलगिरी-क्लास प्रोजेक्ट पी17ए फ्रिगेट्स का स्वदेशी अग्रणी पोत है. पी17ए जहाज गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट्स हैं, जिनमें से प्रत्येक की लंबाई 149 मीटर है, लगभग 6,670 टन का विस्थापन है. गति 28 नॉट्स है. नौसेना ने सात स्टील्थ फ्रिगेट्स के लिए ऑर्डर दिए थे, जिनमें से चार मझगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) और तीन जीआरएसइ को दिये गये थे. सेल ने पी17ए परियोजना के युद्धपोत निर्माण के लिए पूरे स्टील की आपूर्ति की है.

विभिन्न रक्षा परियोजनाओं और नौसेना जहाजों के लिए विशेष स्टील की आपूर्ति

भारत की रक्षा स्वदेशीकरण प्रयासों में एक मज़बूत साझेदार के रूप में सेल ने विभिन्न रक्षा परियोजनाओं और नौसेना जहाजों, जिसमें आईएनएस विक्रांत भी शामिल है, के लिए विशेष स्टील की आपूर्ति की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें