profilePicture

सरकारी योजना को सफल बनाये बैंक

जैनामोड़: जरीडीह बैंक ऑफ इंडिया परिसर में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति (बीएलबीसी) की बैठक हुई़ अध्यक्षता बैंक प्रबंधक (एलडीएम) कल्याण भट्टाचार्य ने की. श्री भट्टाचार्य ने कहा : प्रखंड अंतर्गत आने वाले सभी बैंक सरकार की गाइडलाइन के अनुसार विभिन्न योजनाओ को सफल बनाने के लिए काम करें. उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के शेष 100 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

जैनामोड़: जरीडीह बैंक ऑफ इंडिया परिसर में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति (बीएलबीसी) की बैठक हुई़ अध्यक्षता बैंक प्रबंधक (एलडीएम) कल्याण भट्टाचार्य ने की. श्री भट्टाचार्य ने कहा : प्रखंड अंतर्गत आने वाले सभी बैंक सरकार की गाइडलाइन के अनुसार विभिन्न योजनाओ को सफल बनाने के लिए काम करें. उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के शेष 100 लाभार्थियों को बचत खाता शीघ्र खोलने का निर्देश दिया.

इसके अलावा बैठक में प्रखंड के संभावित क्षेत्रों में डेयरी प्रोजेक्त को इंप्लीमेंट करने व केसीसी में जरूरतमंद किसानों को जोड़ने का सख्त निर्देश भी दिया. वृद्घावस्था पेंशन योजना के लाभुकों की समस्याओं पर भी चर्चा हुई़ आधार कार्ड से आगे सभी खाता खोलने व पुराने खाताधारियों को भी आधार कार्ड की लिंक से जोड़ने की अपील की गयी.

मौके बीओआइ जैना शाखा के वरीय प्रबंधक एसएन चौधरी, एसबीआइ के जिला समन्वयक, नाबार्ड के डीडीएम, प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी मीना कुमारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामप्रसाद महतो, यूबीआइ जैना शाखा के प्रबंधक बी मुंडारी, बीओआइ तुपकाडीह शाखा के प्रबंधक महेश कुमार, एसबीआइ जैना शाखा के प्रबंधक प्रत्युष कुमार समेत जरीडीह प्रखंड के विभिन्न बैंकों के प्रबंधक व प्रतिनिधि व कई संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित थ़े.

Next Article

Exit mobile version